लोहे का खंभा नहीं बदलने पर ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर तालाबंदी कर देने की दी धमकी

बैरिया, बलिया. लालगंज-रेवती मार्ग अंतर्गत बैरिया चिरैया मोड़ के पास लोहे के खंभे में करंट उतरने से एक सांड घटना स्थल ही मौत हो गई. वहां खेल रहे कुछ बच्चे सांड को बिजली के खंभे के पास गिरा देख कर उसके तरफ दौड़े लेकिन वहां मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति स्थिति को भांप कर हो हल्ला कर यह कहते हुए रोका कि बिजली के खंभे में करंट उतर आया है. तुम लोग उसके पास ना जाओ. बच्चे वही रुक गये वर्ना बड़ी घटना हो
सकती था.

 

बताया जाता है कि बैरिया विद्युत उप केंद्र अंतर्गत चिरैया मोड़ पर बिजली के लोहे का खंभा गाड़ कर तार खींचा गया है जिससे कई बार उसमे विद्युत प्रवाहित होने से हादसा हो चुका हैै. चिरैया मोड़ के बाशिन्दे बार-बार लोहे के खंभे को बदलकर सीमेंटेड खंभा लगाने की मांग बिजली विभाग से करते रहे हैं परंतु विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.

 

गुरुवार को सांड खंभे में बिजली के प्रवाहित होने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई.
वहीं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से उक्त सांड के शव को सड़क किनारे से हटाने का आग्रह किया. बावजूद इसके सांड का शव सड़क किनारे ही पड़ा रहा.

 

 

ग्रामीणों ने बताया कि अगर तत्काल बिजली विभाग लोहे का खंभा नहीं बदलता है तो हम लोग विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर तालाबंदी कर देंगे. इस बाबत पूछने पर अवर अभियंता सुनील पाल ने बताया की प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है. लाइन मैन को मौके पर भेजकर उसकी जांच कराई जायेगी.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’