

सिकन्दरपुर (बलिया)। पीस कमेटी की पुलिस चौकी के प्रांगण में हुई बैठक में दुर्गा पूजा व मोहर्रम के त्यौहार के अवसर पर उत्पन होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. साथ ही उनके हल व उपायों के बारे में विचारों के आदान प्रदान हुआ.
इसे भी पढ़ें – शांति समिति की बैठक में उठा खस्ताहाल सड़क का मुद्दा
इसके बाद उन्हें आपसी सहयोग के माध्यम से सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि मोहर्रम व दुर्गापूजा के एक साथ पड़ जाने से कुछ दिक्कतें अवश्य हैं. बावजूद इसके जनता के सहयोग के बल पर त्यौहारों को निर्बाध संपन्न कराने का प्रयास किया जाएगा. सीओ श्यामदेव ने छोटी छोटी घटनाओं को भी उपेक्षा न कर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की. जिससे कि समय रहते उन पर काबू पाया जा सके. तहसीलदार मनोज कुमार पाठक, नायब तहसीलदार महेंद्र प्रताप, थानाध्यक्ष बृजेश शुक्ल, चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्र, प्रयाग चौहान, राजू पांडेय, हाजी शेख वसी अहमद ,मास्टर ऐनुल हक अंसारी, लालबचन प्रजापति आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – बकरीद पर मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश