शहीद सूरज सिंह के परिजनों को एक करोड़ रूपये आर्थिक मदद तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी की छात्र नेताओं ने की मांग
बैरिया(बलिया)। छात्र संघ सेवा संस्थान रानीगंज के युवा छात्र नेताओं ने शोभा छपरा निवासी वायु सेना के शहीद सूरज कुमार सिंह के परिजनों को दिल्ली सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार से एक करोड़ रूपया आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. सवाल उठाया है कि अगर दिल्ली सरकार यह कर सकती है तो प्रदेश की सरकार शहीद के परिवार को यह सहायता देने में पीछे क्यों है? सहायता न देने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
सोमवार को छात्र संघ सेवा संस्थान का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी बैरिया दुष्यंत कुमार मौर्य से मिलकर अपनी मांग बताई, तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक पत्र भी सौंपा. उपजिलाधिकारी ने पत्रक लेकर उचित माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिया. पत्रक देने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रवीण सिंह, भवानी सिंह, पूर्व अध्यक्ष रवि सिंह, शनि सिंह, मनीष गोस्वामी, अभिषेक सिंह, विशाल गिरि, अमरनाथ फौदार, बलबीर साह सहित लगभग दो दर्जन युवा छात्र नेता थे.