

सिकंदरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग के बसारिकपुर चट्टी पर सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक गंभीर रुप से घायल हो गया. परिवार वाले इलाज हेतु उसे मऊ ले गए हैं.
बसारिकपुर निवासी पप्पू खान का पुत्र फरहान गांव की चट्टी पर स्थित विद्यालय में पढ़ता है. विद्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेकर घर जाने के लिए वह सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान मनियर की तरफ से आ रही बाइक की चपेट में आकर फरहान बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिवार वाले इलाज हेतु फरहान को तत्काल स्थानीय सीएचसी पहुंचाएं, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
