बापू भवन के प्रेस कांफ्रेंस हाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन
बलिया। जगत पालक भगवान विष्णु की कृपा से ही धरती पर श्रीमद् भागवत कथा या श्रीराम कथा का आयोजन सम्भव हो पाता है. जहां पर ईश्वरीय गुणगान होता है वहां के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा बहने लगती है. हवा में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, तथा धरती पर प्रेम, सद्भाव व परस्पर प्रीति बढ़ती हैं.
रविवार को स्थानीय बापू भवन के प्रेस कांफ्रेंस हाल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान रहे बैजनाथ जी को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम् व पगड़ी बांधकर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने सम्मानित किया. चेयरमैन ने इस मौके पर भजन गायक देवकली निवासी चिंटू सेवक तथा तबला पर संगत कर रहे अनिकेत पाण्डेय को 11 सौ रूपये का पुरस्कार प्रदान किया. सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नपा के अध्यक्ष अजय कुमार को बैजनाथ प्रसाद ‘भुटाने वाले‘ ने अंगवस्त्रम् व स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया.
अध्यक्षता कर रहे बैजनाथ प्रसाद तथा चेयरमैन समाजसेवी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से श्रीमद् भागवत कथा में सहयोग के लिए रणविजय सिंह, अजय राय, सुधीर ओझा, सुधीर तिवारी, धनजी तिवारी, प्रदीप गुप्त, केके पाठक, सुनील कुमार, सोमदत्त, अखिलेश कुमार पाण्डेय, नवनीत मिश्र, रोशन जायसवाल को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् से सम्मानित किया. बलिया सत्संग सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, रजनीकांत सिंह, शिवकुमार कौशिकेय ने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने जनपद के धार्मिक स्थलों के विकास पर बल दिया. कार्यक्रम में नगर के प्रमुख व्यवसायी राम अवतार सरावगी, विनोद कुमार सरावगी, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, राजेश कुमार रौनियार, सौरभ गुप्त, अनंत प्रकाश रौनियार, राधेश्याम रामनाथ गुप्त, प्रवीण कुमार गुप्त, पारस नाथ यादव, दीपक कुमार केशरी, अवधेश पाण्डेय, नीतेश सिंह, राहुल केशरी, राकेश अग्रवाल, केदारनाथ, राजकुमार गुप्त आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता बैजनाथ प्रसाद व संचालन रामेश्वर वर्मा ने किया.