


भैंस मालिक के जागने पर भैंस एवम् उसके बछड़े को छोड़ कर भैंस चोर पिकप लेकर हुए फरार
बलिया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रजमलपुर गांव में शनिवार की देर रात्रि भैंस मालिक के जागने पर भैंस एवम् उसके बछड़े को छोड़ कर भैंस चोर पिकप लेकर भाग निकले. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.
राजमलपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने तहरीर में आरोप लगाया की मेरे दरवाजे से दो सौ मीटर दूर स्कूल के समीप पिकप गाड़ी खड़ी करके मेरे दरवाजे पर बंधी भैंस एवम उसके बछड़े को चोर खोल ले गए.
पिकप पर भैंस लाद रहे थे कि भैंस के चिल्लाने पर मेरी नीद टूट गई. शोर पर चोर भैंस एवम उसके बछड़े को छोड़ कर पिकप लेकर भाग गए. मै अपने पुत्र के साथ बाइक से पिकअप का पीछा कर पिकअप चालक के घर तक पहुंच कर इसकी सूचना 112 नम्बर को दे दी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.