जोगा मुसाहिब में भाजपा नेता व समर्थकों पर अंधाधुंध फायरिंग

गाजीपुर। चुनावी रंजिश को लेकर भाजपा नेता व उनके समर्थकों पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से शुक्रवार को गोली चला दी. यह संयोग ही रहा कि वे बाल-बाल बच गये.

करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जोगा मुसाहिब गांव निवासी भाजपा नेता अमरनाथ उर्फ झंडे राय अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार की दोपहर गांव की चट्टी पर खड़े थे, तभी जाईलो गाड़ी पर सवार होकर आधा दर्जन से अधिक बदमाश चट्टी पर पहुंचकर धुंआधार फायरिंग करने लगे. गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण पहले तो इधर-उधर भागने लगे, लेकिन फौरन लाठी-डंडा लेकर गाड़ी की तरफ दौड़ पड़े. ग्रामीणों को एकजुट आते देखकर हमलावरों के हौसले पस्‍त हो गये और अपनी जान खतरे में देखकर जाईलो गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार होने में ही गनीमत समझी.

घटना की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर थानाध्‍यक्ष बालमुकुंद मिश्रा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गये. जिन्‍होने जाईलो गाड़ी को कब्‍जे में ले लिया. इस संबंध में एसओ करीमुद्दीन पुर बालमुकुन्द मिश्रा ने बताया कि वादी अमरनाथ उर्फ झंडे राय की तहरीर मिली है. जिसमे सात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307  व 3/7 क्रिमिनल एक्‍ट के तहत गांव के ही अमित राय सहित सात पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’