![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बांसडीह(बलिया)। मनियर बांसडीह मार्ग पर जानपुर के सामने टायर ब्रस्ट होने से असंतुलित हुई कमांडर जीप पलट गई. गाड़ी मे सवार सभी घायलों की चीख पुकार सुन खेतों में काम रहे लोगों ने दौड़ कर घायलों को बाहर निकाला और बांसडीह अस्पताल भेजवाया. घायलो में संजू निवासी मल्हौवां, कपिलदेव व सुग्रीव निवासी बहराइच, अनुष्का और बबिता निवासी सक्करपुरा का इलाज बांसडीह अस्पताल पर किया गया. कुछ घायल अपने साधन से आए थे. उनका इलाज कर गंभीर रूप से घायलों को जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया.