

बक्सर। बक्सर और बरुना स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर अज्ञात लोगों ने सोमवार को बम फेंक दिया. धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के गांव के लोगों तक उसकी गूंज पहुंची. घटना सोमवार को दोपहर पौने बारह बजे के लगभग हुई. वहां से अपर इंडिया एक्सप्रेस गुजर रही थी. सूचना मिलते ही रेल पुलिस के लोग उस तरफ भागे.
पोल संख्या बी 659/ 20 के पास यह धमाका हुआ. मौके पर पहुंची टीम ने यह पाया कि वहां बारुद के धब्बे हैं. पटरी पर लाल रंग का एक गमछा भी पाया गया. जिसे देखकर यह आशंका जताई जा रहा है कि हमलावर लाल कपड़े से ट्रेन को रोकने का प्रयास कर रहे होंगे.

ट्रेन रुकी नहीं तो चलती गाड़ी पर बम फेंक दिया गया. किसी के हताहत होने अथवा पटरी को नुकसान की सूचना नहीं है. मौके पर थानाध्यक्ष रेल योगेन्द्र कुमार व अन्य पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं. कुछ लोग यह भी कहते सूने गए कि किसी ने ट्रेन से ही बम फेंका. लेकिन, यह अटकल बेकार है, क्योंकि पटरी के जीतने पास बम फटा है, वैसा करना किसी यात्री के वश में नहीं. जिले के पुलिस कप्तान उपेन्द कुमार ने बताया सूचना मिली है कि कोई छोटा बम था. मौके से सुतरी बरामद हुई है. क्या यह हमला ट्रैक उड़ाने की योजना थी. इसकी अफवाह भी जोरों पर है, लेकिन, पुलिस इसे नकार रही है.