बलिया में पेट्रोलियम पदार्थ मिलने की खबर की क्या है सच्चाई? भ्रामक खबरों से दूर रहें, सच्चाई जानें

पिछले कुछ दिनों से बलिया के हैबतपुर गांव में पेट्रोलियम का अपार भंडार होने की खबरें चलाई जा रही हैं और उन्हें ऐसे पेश किया जा रहा है कि यहां पेट्रोलियम मिल ही गया है लेकिन सच्चाई इससे अलग है. ऑयल एंड नैचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड यानी ONGC ने इसका खंडन किया है. इस कंपनी की ओर से कहा गया है कि बलिया में कच्चे तेल का भंडार है या नहीं, इसे जानने के लिए अभी सर्वे का काम ही शुरू ही हुआ है और अभी यह प्रारंभिक स्तर पर है.

ओएनजीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से कहा गया है कि बलिया में बेहद शुरुआती स्तर पर काम शुरू हुआ है. मिट्टी का सैंपल लेकर लैब में जांच की जा रही है, इसके बाद अत्याधुनिक मशीनों की मदद से एक्सप्लोरेशन का काम होगा, ड्रिलिंग होगी, फिर सैंपल की जांच होगी. इस काम में बरसों का समय भी लग सकता है.

ओएनजीसी के अधिकारी ने बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में पेट्रोलियम पदार्थ का खजाना मिलने की बात कही जा रही है वह अभी सच नहीं है. ओएनजीसी के अधिकारियों की एक टीम ने 27 जून से 3 जुलाई 2021 के दौरान पूर्वी यूपी और बिहार के कई क्षेत्रों का दौरा किया. इसका उद्देश्य पेट्रोलियम के संभावित क्षेत्रों की पहचान करना और नए क्षेत्रों में एक्सप्लोरेशन गतिविधियों का विस्तार करने के अवसर तलाशना था.

ओएनजीसी का कहना है कि यह एक प्रारंभिक सर्वे था और ओएनजीसी के अधिकारियों ने न तो किसी प्राधिकरण या मीडिया के साथ कोई औपचारिक बातचीत की, न ही कोई बयान दिया, जैसा कि मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से बताया जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’