समारोहपूर्वक मनाई गई बसंत पंचमी

सादुलपुर (चूरू)। आशा देवी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनस, खेमाणा रोड, सादुलपुर में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर बसतं पंचमी मनाई गई. संस्था के निदेशक कौशल कुमार पूनिया तथा संरक्षक आशा देवी पूनिया ने बसंत पंचमी के महत्व की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन को दर्शाता है. आशा देवी इंस्टीट्यूशनस आफ नर्सिंग के प्राचार्य दिनेश कस्वां ने बताया कि बसंत पंचमी को मां सरस्वती के अवतरण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. बीएड के वरिष्ठ अध्यापक सूरज पाल पूनिया ने बताया कि बसंत पंचमी जैसे सभी त्योहार हमें अपनी संस्कृति को सुरक्षित रखने में सहायता करते हैं. इसके साथ साथ विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए.

संस्था के चेयरमैन रामप्रताप पूनियां ने सभी प्रशिक्षणार्थियों एवं शिक्षकों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर आशा देवी इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या अनिता सिहाग, स्कूल निदेशक विनय कुमार तिवारी, संस्था व्यवस्थापक महेंद्र नेहरा उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’