बिजली बकायेदारों की खैर नहीं, चोरी रोकने को विभाग होगा सक्रिय

एमडी ने अधिशासी अभियंताओं को दिए कड़े निर्देश

राजस्व में वृद्धि नहीं हुई तो कार्रवाई की दी चेतावनी

बलिया। विद्युत राजस्व को बढ़ाने व लाइन लॉस को कम करने के लिए जनपद के अधिशासी अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए गए हैं. प्रबन्ध निदेशक, वाराणसी के आदेश पर डिस्कॉम वाराणसी से डायरेक्टर (कार्मिक एवं प्रशासन) एके कोहली, मुख्य अभियंता (कामर्शियल) एसएस शर्मा व आनन्द पांडेय, अधीक्षण अभियंता (प्रशासन) की टीम ने ये निर्देश दिया है. कहा है कि राजस्व वसूली में अगर अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई तो अब कार्रवाई होगी. अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर अब विभाग राजस्व वसूली के लिए तेजी से प्रयास करेगा. इसके अलावा विद्युत चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान को और तेज कर दिया जाएगा.

बकायेदार कार्यालयों की भी कट सकती है बिजली

अधिशासी अभियंता हरिशंकर के अनुसार, उच्चाधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया है कि जिन सरकारी विभागों के बिजली बिल का भुगतान स्थानीय स्तर पर होता है और बिजली का बिल बकाया है तो ऐसी स्थिति में उनके भी कनेक्शन काट दिए जायें. उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत सही बिल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया. एक्सईएन ने बताया कि शहर में चल रही चेकिंग को और तेज़ कर दिया गया है. राजस्व बढ़ाने के लिए सभी अवर अभियंताओं को भी निर्देशित किया गया है. उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिनके त्रुटिपूर्ण बिल हों, वे किसी भी कार्य दिवस पर अपने पेपर सहित आकर बिल सही करा लें. अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा. अवर अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि जिन उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटर बाईपास पाया जाय, उनका कनेक्शन काटने के साथ उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाय.

सरकारी कालोनी में रहने वाले भी लें कनेक्शन

अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने अपील की है कि शहर में सरकारी अथवा गैर सरकारी कालोनियों/आवासों में जो लोग कनेक्शन नहीं लिए हैं और बिजली का उपभोग कर रहे हैं, तत्काल कनेक्शन ले लें. चेकिंग के दौरान अनाधिकृत विद्युत उपभोग पाये जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 135 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. ऐसी स्थिति में बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इससे बचने के लिए कनेक्शन ले ले और नियमानुसार बिजली का उपभोग करें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’