


भरौली (बलिया)। फेफना विधायक जल सम्पूर्ति मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार ) के प्रथम बार जनपद आगमन पर गड़हांचल क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गाजे बजे के साथ जोरदार स्वागत किया. स्वागत एवं कार्यकर्ताओं का जोश देख मंत्री महोदय का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. जनपद आगमन पर मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सर्व प्रथम मुक्तिनाथ बाबा को नमन कर पुनः कोरंटाडीह स्थित मां मंगला भवानी के दरबार में माथा टेक कर मां से आशीर्बाद ले कर स्वागत समारोह में शामिल हुए.
इसी क्रम में भरौली गोलम्बर पर राजेश राय द्वारा बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री जी का स्वागत जोशों खरोश के साथ किया गया. वही सोहावं ब्लाक बीजेपी के महामंत्री अंजनी राय के अगुवाई में निषाद समाज एवं सर्वसमाज के लोगों द्वारा भी मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. वही मंत्री लगभग चार घंटे बिलम्ब से पहुंचे, वहीं सूर्यदेव भी आज पूरे शबाब में दिखे. चार घण्टे तक कड़ाके की गर्मी में भी कार्यकर्तों को जोश में कमी नहीं आई.

कार्यकर्ताओं के शरीर से पसीने छूट रहे थे, जितना बिलम्ब मंत्री के आगमन में हो रहा था, उतना ही इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता दिखाई दे रहा था. स्वागत समारोह में आये कार्यकर्ताओं में अक्षयकुमार राय, माग्नु राय, बिनोद राय, दुर्गा राय, विजयनारायण, विकास चौधरी, अशोक केसरी, अरविन्द चौधरी, छठु निषाद, शिवानन्द राय, राजू राय आदि शामिल थे.