
सिकन्दरपुर,बलिया. सिकंदरपुर- बलिया मार्ग पर स्थित विच्छीबोझ में शनिवार को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रवीश सिंह यादव के प्रथम आगमन पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अतुलेश यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया.
स्वागत व सम्मान से अभिभूत रवीश सिंह गदगद दिखे. संगठन विस्तार में मौजूदा पद मिलने के बाद जनपद में उनका पहली बार आगमन हुआ था.
स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतुलेश यादव ने कहा की समाजवादी सरकार लाने के लिए जो भी कड़े और बड़े कार्य दिए जाएंगे मजबूती से किया जाएगा ताकि उत्तर प्रदेश में विकास की बयार को पुनः बहाया जा सके.
इस मौके पर अजित पासवान, झुलझू खान, न्यूटन गोंड, धनजी, अखिलेश यादव, मनीष, लड्डू खान, नरेंद्र गोंड़ समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट )