बलिया। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा का रथ सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना हुआ. केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के नेतृत्व में यात्रा के दूसरे दिन हनुमानगंज चट्टी, सुखपुरा, पचखोरा चैराहा, खड़सरा, सिकन्दरपुर, माल्दह, बेल्थरा रोड चैकिया मोड़, मालीपुर नगरा, रसड़ा, चिलकहर, फेफना, चितबड़ागांव मोड़, नरहीं, लक्ष्मणपुर, भरौली, कोरंटाडीह आदि जगहों पर परिवर्तन यात्रा में शामिल नेताओं व रथ का जोरदार स्वागत हुआ.
कलराज मिश्रा व केशव प्रसाद मौर्य रथ में बने आटोमेटिक लिफ्टयुक्त मंच से ही अधिकांश स्थानों पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित एवं अभिवादन किए. वरिष्ठ नेताओं के साथ महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह, जिलाध्यक्ष, विनोद शंकर दुबे, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, भरत सिंह, विधायक उपेन्द्र तिवारी ने भी रथ के मंच से जनता का अभिवादन किया.
रथ के आगे-आगे जिला प्रभारी देवेन्द्र सिंह जिला महामंत्री, जय प्रकाश साहू, प्रदीप सिंह, संजय मिश्र के साथ चलते रहे. रथ का संचालन माइक से क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला करते रहे. सिकन्दरपुर में प्रशासन द्वारा सभा न करने की अनुमति दिये जाने पर रथ से ही उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने भोजपुरी में ही जनता का अभिवादन किया.
सिकन्दरपुर के जनता के हाथ जोड़के प्रणाम करत बानी. इस दौरान जगह-जगह पर स्वागत करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को क्षेत्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला ने माइक से आभार व्यक्त किया. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे अपने पदाधिकारियों के साथ मुस्तैद रहे. प्रथम दिन रात्रि में कोरंटाडीह डाकबंगला में यात्रा का रात्रि का विश्राम निश्चित है, जहां से शुक्रवार को प्रातः आठ बजे यात्रा यात्रा पुनः प्रारम्भ होकर गाजीपुर जनपद के भावरकोल से प्रारम्भ होगी. यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमाशंकर कठेरिया, राष्ट्रीय मंत्री कामेश्वर सिंह, विनोद शंकर दुबे आदि रहे. इसके अलावा स्वागत के दौरान मुख्य रूप से ओमकार चन्द्र सोनी, रितेश पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह, आशीष प्रताप, सुमित मिश्रा, मनीष कुमार, अभिषेक पाण्डेय, रिषु तिवारी, प्रिन्स तिवारी आदि प्रमुख रहे.