बोलेरो पर शादी का पम्फलेट, करते थे शराब सप्लाई

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – मऊ मार्ग स्थित संवरा पुलिस चौकी के समीप शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस एवं स्वाट टीम ने घेराबंदी कर  दो बोलेरो पर लदी लाखों रुपये की हरियाणा निर्मित अस्सी पेटी  अंग्रेजी शराब के साथ दो युवको को धर दबोचा. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

नगरा थाना क्षेत्र के गड़वार रोड निवासी सुरेन्द्र जयसवाल एवं सुखपुरा थाना के धर्मापुर निवासी लक्ष्मण वर्मा बोलेरो (नंबर – बीआर 03 पी 9747 तथा डब्लूबी 06 डी 3393) से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी  80 पेटी शराब लेकर मऊ से बक्सर जा रहे थे. इसी बीच मुखाबिर की सूचना पर कोतवाल अविनाश कुमार सिंह एवम स्वाट टीम के एसएसआई अखिलेश मौर्या ने रसड़ा में ही दोनों बोलेरो का पीछा करना शुरू कर दिया. शराब तस्करों को आखिरकार संवरा के समीप घेराबंदी कर पुलिस टीम ने  धरदबोचा. दोनों गाड़ियों की तलाशी लेने पर अस्सी पेटी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. शराब तस्कर अपने बोलेरो  गाड़ियों पर शादी का पम्पलेट लगा कर चल रहे थे. कोतवाल अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि दोनों युवक काफी दिनों से बिहार में शराब सप्लाई कर रहे थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’