

रेवती. स्थानीय थाना के दक्षिण स्थित पोखरे के समीप सोमवार को जलाशय बचाओ विषयक संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ. संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बेतहाशा हो रहे भूजल दोहन के कारण जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है.
आने वाले समय में हमें भीषण जल संकट का सामना करना पड़ेगा. ऐसी परिस्थिति में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम जल संरक्षण पर विषेश ध्यान दें. हमारे पूर्वजों द्वारा आमजन की सुविधा तथा जल संरक्षण के लिए खुदवाये गये जलाशयों पर भूमफियाओं की गिद्ध दृष्टि जम गयी है. ऐसे लोग जलाशयों को भरवाकर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण करा रहे हैं. अब समय आ गया है कि ऐसे भूमाफियाओं का जमकर विरोध किया जाय ताकि हम अपने जलाशयों को जल संरक्षण के लिए सुरक्षित रखते हुए सुन्दरी करण करा सकें.

संगोष्ठी को अमित पाांडे”पप्पू”,चंदन सिंह,अक्षय सहनी,सुरेंद्र सहनी,सूरज रावत,सुनील साह,छबीला साहनी आदि रहे. अध्यक्षता महावीर तिवारी फौजी एवं संचालन ओम प्रकाश उर्फ मुन्नू कुंवर ने किया.
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’)