


सिकंदरपुर से संतोष शर्मा
बारिश की कमी के चलते नगर सहित पूरे इलाके में पानी का स्टेटा क्रमशः नीचे खिसकता जा रहा है. हैंडपाइपों के जवाब देते जाने से पानी की किल्लत के चलते लोग त्रस्त हैं. नगर के प्रायः सभी मोहल्लों में यह स्थिति पैदा हो गई है. अकेले मुहल्ला भीखपुरा में स्टेटा नीचे चले जाने से करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के हैंडपाइप ने पानी देना बंद कर दिया है. नतीजतन करीब तीन दर्जन परिवार प्रभावित हैं. इस मोहल्ला में अब तक शब्बीर अहमद, मुश्ताक अहमद, उमेश जायसवाल, खुर्शीद अहमद, अनिल वर्मा, मोहिबुल्ला आदि के हैंडपाइप जवाब दे चुके हैं.
मासूमपुर, बाछापार, हथौज, भुडाडिह, जनुवान, खेजुरी में स्थिति भयावह

वहीं सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में हैन्डपम्प पानी देना बन्द कर चुके हैं. ऐसे में लोगों को पानी के लिए दूर दूर तक जाना पड़ रहा है. ग्राम सभा मासूमपुर, बाछापार, हथौज, भुडाडिह, जनुवान, खेजुरी आदि गांवों में बिगत कई दिनों से लोगों के हैन्पम्प जबाब दे चुके हैं. लोगों को पीने के लिये पानी नही मिल रहा है. इन क्षेत्रों के लोग पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर हैं. हथौज के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश राय ने दो सप्ताह पूर्व में ही जल निगम के अधिशासी अभियन्ता को पत्रक देकर अवगत कराया था, लेकिन विभाग के लापरवाह अधिकारी कहीं जाने का नाम नहीं ले रहे हैं. हथौज में लगभग दो वर्ष पूर्व पानी टंकी बन कर तैयार है, लेकिन अब तक सप्लाई नहीं हो सका जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.