एकवन के पेड़ से लगातार टपक रहा पानी, पूजा करने वालों का लगा तांता

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

बैरिया-भोजपुर मार्ग पर आरा मशीन के निकट सड़क के किनारे के एकवन (मदार) के पेड़ से पिछले चार दिनों से पत्तों से होकर पेड़ के जड़ तक लगातार पानी गिरने की घटना कौतूहल का विषय बना हुआ है.

स्थानीय लोग इसे शंकर भगवान की कृपा मान रहे हैं. वे कहते हैं कि एकवन के पेड़ तर भगवान शंकर का निवास होता है, इसलिए शंकरजी की कृपा से ही पेड़ से पानी गिर रहा है.

यह घटना लगातार चार दिनों से हो रही है. शनिवार को कुछ लोगों ने पेड़ के नीचे लाल कपड़ा बिछाकर छोटा सा शिवलिंग भी रख दिया. इसके बाद वहां पूजा करने वाले विशेषकर महिलाओं की भीड़ जुटने लगी है. यह स्थान बैरिया पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर है. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’