चेतावनी किए नजर अंदाज, प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

कहीं-कहीं हुई झड़प पर प्रशासन ने एक न सुनी

सिकंदरपुर(बलिया)। स्थानीय प्रशासन ने बस स्टेशन चौराहे से लेकर मुख्य बाजार होते हुए जल्पा चौक तक दोनों तरफ नाली के आगे लगाए हुए दुकानदारों के अतिक्रमण को नगर पंचायत के सहयोग से हटवा दिया. इस दौरान नाली के ऊपर बनाए गए पक्के चबूतरों को प्रशासन ने तुड़वा दिया, साथ ही जुर्माना भी वसूल किया. कहीं-कहीं अतिक्रमण फैलाए हुए व नाली के ऊपर तक पक्का चबूतरा बनाए हुए लोगों द्वारा प्रशासन से झड़प भी हुई. बावजूद इसके प्रशासन जो कि पिछले 3 दिन पहले ही अल्टीमेटम दे दिया था, उसे तुड़वा दिया. इस दौरान अतिक्रमण फैलाए दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा. वहीं नाली के ऊपर तक फैलाए गए अतिक्रमण व करकट को भी प्रशासन ने उखड़वा दिया. ठेले और खोमचे वालों को भी हटाकर मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराया.

http://https://youtu.be/g7wuxNN5LYw

पिछले 3 दिन पहले ही प्रशासन ने नाली के बाहर तक दुकानदारों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण, लगाए गए करकट आदि हटाने का चेतावनी दे दिया था. बावजूद इसके लोगों ने इसे हल्के में लिया था. अतिक्रमण हटाने वाली टीम में उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अनिलचंद तिवारी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा, साथ ही नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’