गरीब असहायों के बीच बांटे गर्म कपड़े

नगरा (बलिया)। ठंड अब कहर बरपाने लगी है. नतीजतन ठंड के चलते आम लोग परेशान हैं. शासन प्रशासन के स्तर पर इस दिशा में कारगर पहल नहीं हो रही है. नगरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत देवलवीर के सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखने वाले लोगों ने अपने गांव के लगभग सौ गरीब महिलाओं-पुरुषों के बीच बुधवार को शॉल, कम्बल एवं अन्य गर्म वस्त्र वितरित किया.

देवलवीर निवासी प्रवीण कुमार सिंह एवं अश्विनी कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत के ककरासो पट्टी, शिवपुर, दलित बस्ती, देवलवीर डीह के बुजुर्ग पुरुष महिलाओं को गर्म  वस्त्र भेंट किया. अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि हम लोग अपने पूर्वजों से गरीब, असहाय लोगों की सहायता करना सीखे है. हमेशा यही प्रयास रहता है कि गरीब लोग दरवाजे से खाली हाथ न लौटे. संजय, सुमित्रा, रामसुज, चन्द्रमा, लचिया, समदेइया, मोती राम, कांती, रामनाथ, दाऊद अहमद, झुनिया, साधू, चम्पा दुलेश्वरी, धर्मेन्द्र, मुनीराम सहित 101 गरीबों के चेहरे कम्बल इत्यादि पाकर खिल उठे. (व्हाट्स ऐप साझेदारी)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’