


बलिया। नगर पालिका की ओर से आज (मंगलवार) को शास्त्री चौक भृगु आश्रम से वार्ड प्रतिस्पर्धा रैली का आयोजन किया जाएगा. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निकलने वाली रैली में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी.
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने सभी नगर वासियों को इसमें आमंत्रित किया है. कहा है कि कार्यक्रम में भाग लेकर अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें. बताया कि जो वार्ड राज्य सरकार द्वारा सबसे स्वच्छ चयनित होगा, उनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 11 लाख, छह लाख व तीन लाख रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा.
