

बैरिया,बलिया. पुलिस ने यूपी-बिहार के आधा दर्जन से अधिक गम्भीर अपराधों में वांटेड अपराधी सुभाष गिरी को दबोच लिया है। उपाध्यापुर नई बस्ती निवासी सुभाष गिरी शनिवार को लूट की सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से बिहार से ढाई किलो गांजा लेकर आ रहा था। बालक बाबा पुल के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि सुभाष गिरी के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह लूट की मोटरसाइकिल के साथ दुमाईगढ़ घाट के रास्ते गांजा लेकर आ रहा है। बिना समय गंवाए उपनिरीक्षक विनोद तिवारी, सुरेमनपुर चौकी इंचार्ज मन्तोष सिंह रवाना हो गए और सुभाष को बालक बाबा पुल के पास धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से ढाई किलो गांजा, लूट की अपाची मोटरसाइकिल,325 बोर का एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

एसएचओ के अनुसार सुभाष गिरी पिछले साल शिवाल मठिया में हुई लूट में भी शामिल था। इसके अलावा यूपी-बिहार के आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। सुभाष गिरी के गिरफ्तारी की सूचना पर बिहार की मांझी पुलिस भी बैरिया थाने पहुंचकर गिरफ्तार सुभाष गिरी से जुड़े कई मामलों में पूछताछ की।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)