

गाजीपुर। दिव्यांग बच्चे लोकतंत्र की मजबूती के लिए शनिवार की दोपहर सड़क पर उतरे. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाले. संस्था समर्पण, शास्त्री नगर के बैनर तले यह रैली कलेक्ट्रेट स्थित सरजू पांडेय से शुरू हुई.
सीडीओ अरविंद पांडेय ने हरी झंडी दिखाई. उस वक्त विकलांग कल्याण अधिकारी इंद्रसेन सरोज भी मौजूद थे. रैली महुआबाग, मिश्रबाजार, कोतवाली के रास्ते आमघाट गांधी पार्क में पहुंच कर खत्म हुई. रैली में शामिल दिव्यांग बच्चे नुक्कड़ नाटक, गायन प्रस्तुत कर रहे थे. उनका गीत’वोट डालने चलो रे साथी-लोकतंत्र के बनो बाराती’ लोगों को खूब रास आई.

इस मौके पर संस्था की संरक्षक सबिता सिंह ने कहा कि समाज में दिव्यांगों को हेय नजर से देखा जाता है. उनके नागरिक अधिकारों का हनन तक होता है. उनकी संस्था दिव्यांगों के सम्मान, अधिकार के लिए प्रयासरत है. रैली में रविप्रकाश यादव, अशोक कुमार यादव, विशाल श्रीवास्तव, नाजिया बेगम, राजेश कुमार, लालिमा, नजीर हसन, रिंकू पांडेय, चंदन कुमार, मनोज कुमार, छोटे लाल, शशिप्रकाश आदि थे. संचालन अमरनाथ गुप्त ने किया.