रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के अठिलापुरा स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय मद्देशिया वैश्य समाज के लोगों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में नवनिर्वाचित प्रांतीय महामंत्री बृजेश गुप्ता का सदस्यों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया. बृजेश गुप्ता ने कहा कि संगठन ने जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी है उसे हर सम्भव पूरा करने का प्रयास करूंगा. समाज के लोगों को राजनीतिक, शैक्षिक एवं सामाजिक दिशा देने के लिए संगठन कृत संकल्पित है. उन्होंने वैश्य समाज को राजनीतिक रूप से अपनी मजबूत पहचान बनाने के लिए संगठित होने का आह्वान किया. बैठक में उमेश प्रताप, दीनानाथ क्रांतिकारी, अशोक गुप्ता, डॉ अजय गुप्ता, रामा शंकर प्रसाद, वैकुंट बिहारी, बांके बिहारी, मानिकचंद प्रसाद कृष्ण गुप्ता, शिवनाथ प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, अवधेश प्रसाद, गणेश गुप्ता, महेश चंद गुप्ता, मारकंडे गुप्ता, मनोज गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता दया शंकर गुप्ता एवं संचालन दिनेश गुप्ता ने किया.