बलिया लाइव संवाददाता
रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया (हितापुरा) में बुधवार की सुबह 7 बजे विद्युत तार की चपेट में आने से जर्सी गाय की मौके पर ही मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पावर हाउस का घेराव कर आफिस में ताला बंद कर दिया. नतीजतन कई घंटे तक बिद्युत सप्लाई बाधित रही.
क्षतिपूर्ति की मांग पर अड़े ग्रामीण
हितापुरा निवासी बहादुर राजभर की जर्सी गाय खूटे से तोड़ाकर भाग गई. इसी दौरान पावर हाउस के समीप खम्भे में लगे तार की जद में आने से गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीण पावर हाउस के आफिस का तालाबंदी कर मुख्य गेट पर धरना देने लगे. ग्रामीण पच्चास हजार रुपये की मांग बतौर क्षतिपूर्ति करने लगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की विद्युत विभाग की लापारवाही से कई जानवरों की जान जा चुकी है. विद्युत विभाग ने तार को पोल के एकदम नीचे ही जोड़ दिया है. इसके चलते आए दिन दुर्घटना होती है. धरना प्रदर्शन करने वालों में विगनी देवी, चन्दा देवी, संजू देवी, कोशिला देवी, चिन्ता देवी, किशोरी देवी, मीरा देवी, उषा देवी, तेतर देवी, विजय शंकर राजभर, रवि कुमार, अमित कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार भारद्वाज, सोनू कुमार राजभर आदि शामिल रहे.