


प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 825 सीटों में 476 के लिए मतदान होगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और दोपहर 3 के बाद काउंटिंग शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पीएसी की भी तैनाती है। चुनाव प्रभावित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं। डीएम और एसएसपी भी मतगणना स्थलों क निगरानी करेंगे।
इससे पहले कुल 825 ब्लॉक प्रमुखों के लिए हो रहे चुनाव में 349 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। शुक्रवार को नाम वापसी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आंकड़े जारी कर दिए हैं। 28 ब्लॉक ऐसे भी थे जहां पर एक से अधिक नामांकन थे लेकिन खारिज होने के कारण वहां भी निर्विरोध निर्वाचन हो गया। भाजपा का दावा है कि उसके समर्थन वाले 334 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जानकारी दी कि 825 ब्लॉक प्रमुख के पदों के सापेक्ष 1778 नामांकन प्राप्त हुए थे। इसमें 68 नामांकन रद्द हो गए। 187 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। अब कुल 1710 प्रत्याशी बचे हुए हैं।
