त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों पर मतदान संपन्न


बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिक्त पदों को भरने के लिए आज शनिवार को मतदान कराया गया. निर्धारित मतदान स्थलों पर सुबह लंबी भीड़ दिखाई थी हालांकि मौसम के बिगड़े मिजाज और रुक-रुक कर बारिश होने के कारण मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.

इस चुनाव के लिए नियुक्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों का भ्रमण करते रहे. सायं 6:00 बजे तक मतदान हुआ. सभी की नजरें अब मतगणना पर टिकी हैं. मतगणना 14 जून को कराई जाएगी. बलिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रतिशत 56.16 रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’