निर्भीक होकर करें मतदान, अराजक तत्वों पर सख्त कारवाई को पुलिस प्रशासन तैयार: जिलाधिकारी

बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि शांतिपूर्ण ढंग से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने में अपना सहयोग दें. निर्भीक होकर और बिना डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. किसी प्रकार की अफवाह न तो फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें. झगड़े व मारपीट न करें. कोविड-19 को देखते हुए मास्क जरूर लगाएं और पूरी सावधानी बरतें.

 

उन्होंने स्पष्ट कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि में शामिल होने या मतदान प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न किया जाता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी. इसके लिए सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

डीएम बलिया अदिति सिंह ने कहा है कि किसी भी प्रकार के अपराधिक कृत्य, झगड़े-फसाद या अफवाह फैलाने से बचें, अन्यथा की स्थिति में कानूनी कार्रवाई के रूप में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE