सिकंदरपुर (बलिया)। काफी समय से मानदेय की आस लगाए वित्तविहीन शिक्षकों को शुक्रवार को खुशी मिल गई. उनका मानदेय आखिर बैंक खातों में पहुंच गया. गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित सभा में अध्यापक-अध्यापिकाओं ने एक स्वर में मानदेय की राशि खाते में आने पर प्रबंधक नरेंद्र प्रसाद गुप्त की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि निश्चित ही प्रबंधक महोदय के अथक प्रयासों से इस विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं के खातों में शासन द्वारा प्रदत मानदेय आ सका है. हम सभी अध्यापक अध्यापिकाएं आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई देते हैं.
उन्होंने विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं का ख्याल रखा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन मोहन गुप्ता, यादवेंद्र यादव, अमृत कांत सिंह, अजय श्रीवास्तव, कविंदर वर्मा, घनश्याम प्रसाद आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे. अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता तथा संचालन त्रिलोकी नाथ पांडेय ने किया.