सिकंदरपुर (बलिया)। पंदह ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की एक बैठक बाल विकास परियोजना कार्यालय में हुई इस में सीडीपीओ मालती देवी ने आसीडीएस कार्यक्रम के बारे में बिंदु और जानकारी दिया. सभी कार्यकत्रियों को निर्देश दिया कि वह केंद्र पर मौजूद रहे एवं घर घर जाकर कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करें. साथ ही उनका आधार कार्ड संख्या प्राप्त कर सूची बनाकर कार्यालय में जमा कर दें. पुष्पा पांडेय, उर्मिला सिंह, नीलम सिंह आदि इस मौके पर मौजूद थी.