बिशुनपूरा तुरहा बस्ती में आग की भेंट चढ़ी तीन दर्जन झोपड़ियां

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत बिशुनपूरा तुरहा बस्ती में शनिवार की देर शाम अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग में आठ परिवारों के तीन दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जल कर राख हो गयी, जबकि लाखों के घरेलू सामान भी आग में राख हो गए. अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.

इसे भी पढ़ें – त्रिकालपुर की बढ़ई बस्ती में भी आग का कहर

बिशुनपूरा गांव में शनिवार की देर शाम श्रीराम साह के घर अज्ञात कारणों से आग लग गयी. हवा का सहयोग पाकर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक लोग समझ पाते बगल के तारकेश्वर, बरमेश्वर, तपेश्वर, जीतन, सुगिया देवी, सुनील, अरविंद शाह के रिहायशी मड़हे से भी आग की तेज लपटें निकलने लगी. इस आग में करीब 25 कुन्तल चावल, 30 कुन्तल गेहूं, मक्का, कपड़ा, बिछौना, चौकी, सोलर, गैस, गैस का चूल्हा, साइकिल व अन्य घरेलू सामान जल कर राख हो गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार सिंह ने क्षति पूर्ति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रसासन को भेज दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE