

भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील पश्चिमी के अध्यक्ष चुने गए विशंभर प्रसाद गुप्त
नरहीं, बलिया. भारतीय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील पश्चिमी की बैठक नरहीं कृष्णा शिक्षा निकेतन के सभागार में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वृजेंद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विश्वम्भर प्रसाद गुप्त को सदर तहसील पश्चिमी का अध्यक्ष, राकेश कुमार मिश्र ( किसान बाबा) को संरक्षक और ओमप्रकाश शर्मा को महामंत्री चुना गया.
कृष्णा शिक्षा निकेतन के प्रबंधक रवि कान्त उपाध्याय (लल्लू उपाध्याय) को एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कराया गया तथा उन्हें माल्यार्पण व अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया.

बैठक में यह तय किया गया कि जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित किया जाएगा.विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजयसिंह, शशिकान्त मिश्र, शशिकांत ओझा और जिलाध्यक्ष वृजेंद्र नाथ सिंह को सम्मानित किया गया.
नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह द्वारा 15 दिनों के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर सूची के साथ सदस्यता शुल्क जिलाध्यक्ष को उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अभय प्रकाश द्विवेदी, संतोष उपाध्याय, रोहिणी रमण पाण्डेय, कुंदन राय, अवधेश पाण्डेय, राजनारारयण सिंह, दिनेश यादव, श्याम जी यादव, कमल राय आदि लोग उपस्थित रहे. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेंद्र नाथ सिंह तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा ने किया.