सुखपुरा के विशाल जेपी विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त

सुखपुरा(बलिया) : साधारण परिवार में जन्मे, पले-बढ़े कस्बे के युवक विशाल सिंह पुत्र रमाकांत सिंह के जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर पूरा गांव गौरवान्वित है. तीन भाइयों में सबसे छोटे विशाल सिंह की प्राथमिक शिक्षा सुखपुरा के आदर्श विद्यालय एवं इंटर तक की शिक्षा इंटर कॉलेज सुखपुरा से हुई. गांधी महाविद्यालय मिड्ढा से बीए करने के बाद विशाल ने अपने प्रयास से हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से हिंदी में एमए कर वहीं से एमफिल किया. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित होकर वह जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा में हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE