बेल्थरारोड में बाजारों में कोरोना गाइड लाइंस का उल्लंघन, मास्क भी दिखावे के लिए

बिल्थरारोड. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने लॉक डाउन लगाया है लेकिन काफी सारे लोग कोरोना कर्फ्यू के पालन को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। सुबह सात बजे के बाद दुकानें खुलने पर खरीदारों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

दुकानों पर अधिकांश ग्राहको और दुकानदारों के मुंह पर मास्क नहीं रहता है। यही नहीं निर्धारित समय के बाद भी कुछ दुकानें खुली रहती हैं। खासतौर पर बिचला पोखरा और इससे जुड़ी आसपास की गलियों में लोगों की जमकर भीड़ हो रही है।

प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं। कई स्थानों पर जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य वस्तुओं की भी दुकानें खुल रही हैं जिससे बाजार में जबरदस्त भीड़ बढ़ गई है। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से सख्ती दिखाई जाती है, लेकिन उसके बाद स्थिति पूर्व की भांति जस की तस हो जाती है।

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’