

नरही (बलिया)। विधायक उपेन्द्र तिवारी द्वारा पिछले माह बारह अगस्त को स्थानीय थाने पर दिए गए धरने के दौरान पुलिस की गोली से मृत विनोद राय की पत्नी राधा राय को शनिवार को शासन के विशेष निर्णय से मिले नौकरी का पद भार ग्रहण करवा दिया गया. नरही पहुंचे कैबिनेट मंत्री नारद राय ने राधा को नियुक्ति पत्र सौंपा. अपने सामने अधीक्षक अमिताभ मिश्र से उनका कार्यभार ग्रहण करवाया.

बलिया लाइव पर नरही कांड पढ़ने या देखने के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
राधा को वार्ड आया के पद की नौकरी मिली है. घटना के बाद नारद राय ने विनोद के घर पहुंच कर उनकी पत्नी को अहेतुक सहायता के अलावा सरकार से नौकरी दिलाने का वादा किया था. इस अवसर पर पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, बृजेन्द्र राय, निखिलचंद्र राय मंहगू, सच्चितानन्द राय, बब्बन राय प्रधान व दीपू राय आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – विनोद राय की पत्नी को स्वास्थ्य विभाग में मिली नौकरी – नीरज शेखर