चिरैया मोड़ पर हुए हादसे घायल विंध्याचल के ट्रक चालक ने दम तोड़ा

मिर्जापुर। बैरिया (बलिया) थाना क्षेत्र के चिरैया मोड़ पर कमांडर जीप की चपेट में आकर घायल ट्रक चालक श्यामसुंदर (45 वर्ष) को परिजनों ने मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मालूम हो कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के सगरा गोसाईपुर निवासी श्यामसुंदर मौर्य शुक्रवार को ट्रक लेकर बैरिया गए थे. परिवार वालों के अनुसार बैरिया में चिरैया मोड़ पर श्यामसुंदर ट्रक के करीब खड़े होकर एक दूसरे ट्रक ड्राइवर से बात कर रहे थे. इसी बीच कमांडर जीप की चपेट में आकर दोनों ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे की खबर विस्तार से – खड़े ट्रक से कमांडर टकराई, नौ की हालत गंभीर

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’