विमला देवी भाजपा महिला मोर्चा सिकंदरपुर की संयोजक मनोनीत

सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मोहल्ला मिल्की में हुई.  इसमें 6 जनवरी को पार्टी कार्यालय पर आयोजित उड़ान कार्यक्रम की सफलता हेतु रणनीति तय की गई. साथ ही नगर पंचायत के चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी विमला देवी का पार्टी के महिला मोर्चा विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर का संयोजक बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी गई.

वरिष्ठ नेता डॉ. उमेश चंद ने बताया कि 6 जनवरी को उड़ान कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्वाति सिंह व सुनीता श्रीवास्तव से सीधा संवाद होगा. अजीत पांडेय, डब्ल्यू सोनी, अरविंद सोनी, मीरा शर्मा, सीतादेवी, पुष्पा, मीरा दीक्षित, ज्योति देवी आदि मौजूद थी. अध्यक्षता गोवर्धन मधुकर व संचालन चंद्रमा वर्मा ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’