मनियर के ग्रामीणों ने रोका सड़क का काम, लगाया मानक की अनदेखी का आरोप

मनियर, बलिया. आदर्श नगर पंचायत मनियर के वार्ड नंबर 13 में इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस कार्य लागत पैंतीस लाख पन्द्रह हजार रुपए बताई जा रही है. कथित तौर पर नगर वासियों का आरोप है कि इंटरलॉकिंग सड़क में मिट्टी और हल्का इंटरलॉकिंग ईंट का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की गुणवत्ता अच्छी नहीं हो रही है.

ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क को या तो सीसी या पीचिंग कार्य कराया जाय, जिससे आवागमन की सुविधा हो सके. यह सड़क बहुत ही खराब स्थिति में है, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा हो रही है‌.

 

करीब दो दर्जन से अधिक की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर मानक से संबंधित कुछ सवाल मेठ और मजदूरों से किए, जिसका संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर नगर वासियों ने सड़क का काम रोक दिया.

 

सड़क कार्य रोकने वालों में वशिष्ठ राजभर ,बैजनाथ यादव, मीटर सिंह, मदन सचेस, चम्पू सिंह, पिंटू यादव, धर्मेंद्र राजभर, पंचदेव राजभर, छोटा बिंद, श्री भगवान चौरसिया, छोटे लाल राजभर ,मदन पाठक धर्मेन्द्र राम सहित आदि लोग मौजूद रहे.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’