सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में गलत नियत से एक व्यक्ति के छत पर चढे एक साधु को गांव वालों ने पकड़ जमकर धुनाई की. बाद में उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया. हरदिया गांव में स्थित शिव मंदिर पर क्षेत्र के फलपूरा गांव निवासी साधु रामप्रीत यादव (30) पिछले वर्ष से रहता रहा है. सोमवार की रात में गांव के स्वर्गीय गुड्डू सिंह के मकान पर दिवार का डाढ़ा पकड़ चुपके से से चढ़ गया. जहां उनकी पत्नी अपनी दो लड़कियों और एक पुत्र के साथ सो रही थी. उसी समय छत पर पहुंच साधु स्वर्गीय गुड्डू सिंह की बड़ी लड़की के पास जाकर बैठ गया. उसी दौरान लड़की की आंख अचानक खुल गई. पहले तो उसने समझा कि मेरा भाई बैठा है. लेकिन जब गौर से देखा तो वह पहचान गई कि यह गांव के मंदिर पर रहने वाला साधु है. तत्काल उसने शोर मचाना शुरु कर दिया. जिससे उसकी मां, बहन व भाई की नींद खुल गई. सभी ने तेज आवाज में शोर मचाना शुरु कर दिया. शोर सुुुुन कर पास पड़ोस के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच मकान को चारों तरफ से घेर लिये. इस दौरान कुछ लोग छत पर चढ़कर साधु को नीचे लाए और तत्काल 100 नंबर पुलिस को डायल किया . इस दौरान साधु की जमकर पिटाई भी की. पुलिस ने साधु के खिलाफ संगत धाराओं मेें मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.