ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत

news update ballia live headlines

नगरा, बलिया. क्षेत्र के ग्राम पंचायत तियरा हैदरपुर में स्थित ग्राम सभा की पोखरी का तहसील कर्मियों की मिलीभगत से की गई नीलामी रद्द करने तथा सार्वजनिक नीलामी कराने हेतु ग्राम पंचायत के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है.

इसके अलावा शिकायत कर्ताओं ने राजस्व मंत्री, मंडलायुक्त आजमगढ़ व जिलाधिकारी को भी रजिस्टर्ड पत्र भेजा है. ग्राम सभा की पोखरी की नीलामी की कोई जानकारी ग्राम प्रधान को भी नहीं है.

मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भेजे गए शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत तियरा हैदरपुर के लल्लन राम, कैलाश राम, अमरजीत राम, संत प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, अजित राम, आशा देवी, भृगुनाथ आदि शिकायत कर्ताओं ने लिखा है कि ग्राम पंचायत के आराजी संख्या 860 में रकबा 0.332 पोखरी है. उक्त पोखरी में मछली पालन हेतु 29 जुलाई 2021 को तहसील रसड़ा पर तिथि तय की गई थी.

शिकायत कर्ता भी नीलामी में भाग लेने हेतु अपना आवेदन जमा किए थी. सायं 5 बजे तक नीलामी चली लेकिन उक्त पोखरी की नीलामी सम्पन्न नहीं की गई.

अधिकारियों ने बताया कि बाद में नीलामी कराई जाएगी, जिसकी सूचना दी जाएगी. बाद में तहसील मुख्यालय पर जाने पर पता चला कि तहसील कर्मियों की मिलीभगत से 29 जुलाई को ही एक विशेष व्यक्ति को बहुत ही कम धनराशि में नीलामी दिखाकर प्रक्रिया संपन्न करा दी गई है. कम धनराशि में पोखरी की नीलामी करने से ग्राम सभा को भारी क्षति है. शिकायत कर्ताओ ने मुख्यमंत्री सहित आला अफसरों से सार्वजनिक पोखरी की मिलीभगत एवं गोपनीय ढंग से खानापूर्ति कर की गई नीलामी को रद करने तथा ग्राम पंचायत में मुनादी कराकर तथा सार्वजनिक सूचना के बाद नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराने की गुहार लगाई है.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’