ग्रामीणों ने की पशु तस्करों की पिटाई, चार तस्कर गिरफ्तार

बिल्थरारोड/नगरा, बलिया. उभांव थाना और नगरा पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में सोमवार को पशुओं को ले जा रहे कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर उभांव में तीन और नगरा में एक पशु तस्कर को मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने ताड़ीतड़ा गांव में नो मवेशियों सहित एक पशु तस्कर को पकड़ लिया, जबकि चार तस्कर भागने में सफल रहे. पशु तस्करों ने विरोध करने पर गांव वालों को तलवार और चाकू लेकर दौड़ाया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मवेशियों सहित तीन महिलाओं और एक पुरुष तस्कर को पकड़ कर थाने ले गई. पूछताछ के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया.

इससे पहले नगरा के ग्रामीणों ने पकड़े गए पशु तस्करों की पिटाई की और पुलिस को सूचना दी. सीओ रसड़ा के अनुसार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

वहीं उभांव पुलिस ने सोमवार सुबह अतरौली गांव के पास बिना नंबर की पिकअप पर लदे चार पशुओं के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने तस्करों के खिलाफ पशु क्रुरता वो गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.

 

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’