बैठक में महिलाओं को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

बांसडीह: खण्ड विकास अधिकारी रंजीत कुमार ने पिण्डहरा गांव में गठित स्वयं सहायता समूहों का निरीक्षण किया. मुहल्ले की महिलाओं के साथ हुई बैठक में उनसे आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा.
अधिकारी ने उनके लिए चलायी जा रही कई योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान नए स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया. पशुपालकों के लिये पशु बड़ा और बकरी बड़ा खोलने की भी जानकारी दी.
उन्होंने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि महिलायें सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे लें. इस मौके पर एडीओ एस बी ओमप्रकाश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि राकेश तिवारी छोटे, मिंटू मिश्रा, रोजगार सेवक बशीर आदि भी मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE