रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ जी मंदिर समीप रामलीला मैदान में ग्राम प्रहरियों की एक बैठक जिलाध्यक्ष शारदानंद पासवान के अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ. रसड़ा थाना के ग्राम प्रहरियों ने एक स्वर में यह आवाज बुलंद किया कि सरकार द्वारा बढ़ा एक हजार वेतन माह मार्च से 25 सौ रूपये मिल रहा है. घोषणा में साइकिल, टार्च, डंडा, वर्दी अन्य सामाग्री आज तक नहीं मिला है.
थाना रसड़ा के ग्राम प्रहरियो का लाखों लाख रूपये बकाया पड़ा है. थाने से लेकर जनपद तक दौड़ने में काफी रूपये लग जा रहा है, इससे ग्राम प्रहरी बहुत दुःखी है. इसको लेकर 10 जुलाई को कम्पनी बाग चंद्रशेखर उद्यान बलिया में जनपद के समस्त ग्राम प्रहरी एकत्रित होकर अपनी आवाज को बुलंद रखेंगे.
बैठक में रमाशंकर पासवान, सुरेन्द्र राजभर, शिवशंकर राजभर, सर्वजीत, मुन्ना पासवान, रामकेवल, धनंजय कुमार, सूबेदार हृदय राम, शिव कुमार यादव आदि मौजूद रहे.