बलिया। विकास पुरुष विक्रमादित्य पाण्डेय की स्मृतियों को सहेजने के लिए शनिवार को प्रातः 10 बजे दिन में स्थानीय कदम चौराहा पर वैचारिक मंथन होगा. इसके लिए प्रबुद्धजन वैचारिक विमर्श के सहारे न केवल उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करेंगे, बल्कि उनके ऐतिहासिक अतीत को कुरेदेंगे. उक्त जानकारी शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता शशिकान्त चतुर्वेदी ने दी. उन्होंने कहा कि जनपद के ख्यातिलब्ध लोगों के सम्मान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा. पुण्य तिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में विविध आयोजन होंगे.