रसड़ा (बलिया)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी ने बैजलपुर निवासी विकास सिंह को कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया.
उन्होंने पार्टी के प्रति इनकी अभिरुचि को देखते हुये आशा जताई कि इनके मनोनयन से पार्टी के कार्यों में गतिशीलता आयेगी. विदित है कि बीते दिनों ब्लाक अध्यक्ष सर्वजीत सिंह की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी थी. इस दौरान शिवजी तिवारी, विशाल चौरसिया, मंजीत सिंह, महाबीर बर्नवाल, यशवंत सिंह, आशुतोष पाण्डेय, इब्राहिम अंसारी आदि कार्यकर्ताओ ने आशा जताई कि इनके मनोनयन से युवा वर्ग के कार्यों में तेजी आयेगी.