गाजीपुर। जनपद के सैदपुर क्षेत्र अन्तर्गत विक्रमपुर कोटिसा में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित 23वें क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सुभाष पासी द्वारा फीता काटकर किया गया.
उद्घाटन मैच निंदीपुर स्पोर्टिंग क्लब व मैनपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी निंदीपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में सात विकेट खोकर 125 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में खेलने उतरी मैनपुर की टीम महज आठ ओवरों में 50 रनों पर ही सिमट गई. मैच में 43 रन बनाकर सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले निंदीपुर के विजय यादव को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसके पूर्व उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पासी ने भी खिलाड़ियों संग क्रिकेट खेला. कहा कि सर्दियों का समय आ चुका है. ऐसे में अब चुस्त-दुरूस्त रहने के लिए खेल सबसे उम्दा तरीका है. कहा कि खेल से उनका आत्मीय व जमीनी जुड़ाव है. खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि 25 दिसंबर को समापन के कार्यक्रम में भी वे आएंगे. इस मौके पर अक्षर फाउंडेशन अध्यक्ष रीना पासी, हरिनाथ यादव, राजेंद्र यादव, आयोजक लालबहादुर यादव, विशाल यादव, छोटू यादव, अजीत यादव आदि मौजूद थे.