रसड़ा (बलिया)। नगर के ब्रम्हस्थान स्थित स्वर्गीय बाबू गोपी राम के चबूतरे का रामलीला कमेटी की बैठक शनिवार की देर शाम संपन्न हुई. बैठक में सर्वसम्मति से मेला कमेटी का अध्यक्ष चुनाव किया गया.
चुनाव अधिकारी प्रकाश नारायण जायसवाल की देखरेख में सर्वसम्मति से विजय शंकर जायसवाल को मेला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल ने कहा कि सदस्यों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. इस मौके पर पप्पू जी पहलवान, संजय जयसवाल, जेपी जायसवाल, महेन्द्र साहनी, श्रीकांत साहनी, अविनाश कुमार उर्फ मोनू, संतोष जयसवाल, त्रिलोकी सोनी, रामाशीष यादव, विनय जायसवाल आदि दर्जनों सदस्य मौजूद रहे. अध्यक्षता राम जी स्टेट तथा संचालन गणेश प्रसाद जायसवाल ने किया.