नगर भ्रमण कर किया मतदान के प्रति जागरुक

बांसडीह(बलिया)। मतदाता जागरुकताकता अभियान के तहत मंगलवार को एसडीएम बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में ब्लाक कर्मचारियो के साथ ही शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम सहित स्कूली बच्चों ने भाग लिया. ब्लाक परिसर में एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया एवं खुद साथ में पूरे नगर का भ्रमण किया. रैली में शामिल लोग सारे ‘काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’, घर घर साक्षरता लायेगे, सबसे वोट दिलवायेगे, जन जन की पुकार हैं वोट देना अधिकार हैं, पहले मतदान फिर जलपान आदि नारा लगा रहे थे. रैली नगर के इलाहाबाद बैंकरोड, गुदरी बाजार, बड़ी बाजार, स्टेट बैंक रोड आदि मार्गो से होते हुये तहसील परिसर में समाप्त हुआ.

रैली में बीडीओ पीएन त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सीडीपीओ पीयूष कुमार, प्रधानाध्यापक एहसानुल हक, अरविन्द मौर्या, सत्यदेव सिंह, अब्दुल जलील, प्रेम सिंह, आदि लोग थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’