

बलिया। जनपद के बेरोजगारों के लिए 3 जुलाई सोमवार को सुनहरा अवसर है. शासन की मंशानुरूप सोमवार को भृगु आश्रम स्थित सेवायोजन कार्यालय पर भव्य रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसमें विनुथना फर्टिलाइजर प्राईवेट लिमिटेड वाराणसी तथा वेल्प्सन इंडिया लिमिटेड अनजर कुच गुजरात की कम्पनी प्रतिभाग करेगी.
सेवायोजन अधिकारी एके पाण्डेय ने बताया है कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेले में आकर रोजगार पा सकते हैं. दोनों कम्पनी साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेगी. बताया कि बिनुथना फर्टिलाईजर के लिए 19 से 35 वर्ष तक के इंटर तथा स्नातक पास तथा वेल्प्सन इंडिया लिमिटेड के लिए 18 से 26 वर्ष तक के इंटर पास अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेकर रोजगार पा सकते हैं. बता दें कि सेवायोजन कार्यालय अब बहादुरपुर की जगह भृगु आश्रम में तारा निवास वाली गली में स्थानान्तरित हो गया है.

sir mi anand kumar sharma mi other koi bhi job karna chahta hu mil jay to bataiye paliz sir
mo 9918031988